• November 20, 2025 5:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में काल ने तीन को लीला, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 11, 2024

राज  – 9334160742 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बुधवार को हुई दुर्घटना में तीन लोगों को काल ने लील लिया। घटना हरनौत, दीपनगर और चंडी थाना इलाके में हुई। हरनौत थाना क्षेत्र के छातियाना गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक 62 वर्षीय देवनारायण प्रसाद थे।

इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए अधेड़ की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक 52 वर्षीय आनंद कुमार थे। पावापुरी अस्पताल से उन्हें पटना ले जाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उनकी जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक के आधार पर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।

उधर, चंडी थाना अंतर्गत के माधोपुर गांव के पास बुधवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मृतक 70 वर्षीय मदन साव हैं। जाम की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फरार चालक पर कार्रवाई व मुआवजा का आश्वासन दे सड़क जाम हटाया। करीब घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। परिवार ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।