• November 20, 2025 6:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वाराणसी से आए दंपती व पुत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने करतूत…

ByReporter Pranay Raj

Dec 1, 2024

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस ने रविवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या एक पर वाराणसी से आए दंपती और उनकी 14 साल की की पुत्री को गिरफ्तार कर लिया। परिवार के पास से अंग्रेजी शराब की खेप मिली। दो थैला और किशोरी के पर्स से 165 टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। धंधेबाज परिवार वाराणसी निवासी है। पुलिस को संदेह न हो इस कारण वे लोग पर्यटक बनकर शराब खेप लाए थे। जब्त मोबाइल से पुलिस अन्य धंधेबाजों की पहचान में जुट गई है।

रेल थानाध्यक्ष संजय पंडित ने बताया कि दंपती व उनकी पुत्री बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से वाराणसी से आए थे। संदेह होने पर उनके दो थैलों की जांच की गई तो उससे शराब बरामद हुआ। किशोरी की पर्स से भी शराब मिला। दपंती शराब धंधेबाज है। बिहारशरीफ में डिलेवरी देने आए थे। पूछताछ के बाद अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। कुल 29.7 लीटर शराब जब्त हुुई।