• November 20, 2025 6:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नवजात संग तीन मजदूरों की मौत, रोजी कमाने जा रहे थे प्रदेश…

ByReporter Pranay Raj

Nov 23, 2024

राज – 9334160742 

नवादा से गोरखपुर रोजी कमाने निकले मजदूरों से भरी पिकअप पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि कुछ सवार 20 फीट नीचे गड्‌ढ़े में जा गिरे गए। हादसा में नवजात बच्ची संग तीन मजदूरों की जान चली गई। जबकि, 22 सवार जख्मी हो गए। पुलिस 16 जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। जहां से चार जख्मी को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। मामूली रूप से जख्मी का स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया गया। घटना बेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव के पास एनएच 20 पर शनिवार की अहले सुबह हुई। घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

मृतकों में नवादा के स्टालिन टोला निवासी लाक्षो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी और राजेंद्र मांझी की दो माह की पुत्री आंचल कुमारी और विष्णु मांझी का 35 वर्षीय पुत्र मनोज मांझी शामिल हैं। मनोज की मौत इलाज के दौरान विम्स में हुई।

बेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के हवाले कर दिया गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में मासूम समेत तीन की मौत हुई।