• November 20, 2025 5:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – परीक्षा में  फेल होने पर युवती पहाड़ से लगा दी छलांग…

ByReporter Pranay Raj

Nov 14, 2024

राज – 9334160742 

लहेरी थाना अंतर्गत हिरण्य पर्वत से कूदकर एक युवती ने गुरुवार को खुदकुशी का प्रयास किया। युवती 20 फीट नीचे पर्वत पर अटक गई। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस रेस्क्यू कर युवती को निकाल, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। जख्मी हरनौत बाजार निवासी शशिभूषण कुमार की 20 वर्षीया पुत्री अन्नू कुमारी है।

परिजनों ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया था। जिसमें युवती फेल हो गई। इस कारण मानसिक तनाव में घर से निकल गई। परिवार के लोग भी उसके पीछे बिहारशरीफ पहुंचे। परिवार को चकमा दे, वह पर्वत पर चली गई। जहां से कूदकर खुदकुशी का प्रयास की।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि युवती हरनौत थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह बिहारशरीफ की मगध कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दो बार परीक्षा में असफल होने पर उसने यह कदम उठाया। युवती के परिजनों को बुलाकर उसके हवाले कर दिया गया है। इस दौरान देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त दिखा।