• November 20, 2025 5:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहर के एक घर में घुसा सियार, वन विभाग रेस्क्यू कर पकड़ी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 14, 2024

राज – 9334160742 

बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला में जंगल से भटककर आया सियार वेद प्रकाश के घर में घुस गया। सियार घर के दूसरे मंजिल पर बने शौचालय में चला गया। तब परिवार के लोगों ने शौचालय के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर, इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम ने 45 मिनट का रेस्क्यू चलाकर जानवर को पकड़ लिया। रात होने पर में सियार को पकड़ना मुश्किल था। जानवर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। रेस्क्यू टीम में वन विभाग के क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार, वनपाल जयप्रकाश, वनरक्षी मौसम कुमार, गजेंद्र कुमार, मोनू कुमार अकेला समेत अन्य कर्मी शामिल थे।