• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में चार युवक डूबा, एक की तलाश जारी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 9, 2024

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना अंतर्गत तकियाकला स्थित तालाब से शनिवार को युवक की लाश पानी में उपलाई मिली। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के महलपर निवासी शंकर राम के 20 वर्षीय पुत्र मुस्कान कुमार के रूप में की गई।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को युवक मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन करने गया था। उसी दौरान डूब गया। किसी ने उसे डूबते नहीं देखा। घर नहीं लौटने पर परिवार उसकी तलाश कर रहा था। अगले दिन शव तालाब से शव मिलने की खबर मिली। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह दीपनगर थाना अंतर्गत गुलनी गांव के गोइठवा नदी में भैंस धोने के दौरान शुक्रवार को युवक डूब गया। डूबा युवक रामाधार यादव का 26 वर्षीय पुत्र शेरू यादव है। घटना की खबर मिलने पर ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए। तैराक घंटों खोजबीन किया। उसका पता नहीं चला। अगले दिन फिर से ग्रामीण युवक की तलाश में जुट गए। एसडीआरएफ की की टीम भी वोट से नदी में तलाश कर रहे हैं। कुछ ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। भैंस धोने के दौरान हादसा हुआ।

वहीं, सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव में शनिवार को खेलने के दौरान दो साल के बच्चे की समीप के तालाब में गिर जाने से डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक मृतक डब्लू केवट का पुत्र बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने तालाब से शव निकाला।

इधर, लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर स्थित तालाब में डूबकर शनिवार को बालक की मौत हो गई। मृतक रामचंद्रपुर बाजार समिति के पीछे का निवासी उपेंद्र कुमार का 12 साल का पुत्र सत्यम कुमार है। चश्मदीदों की मानें तो नहाने के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। नहाने के दौरान डूबकर मौत होना प्रतीत हो रहा है।