• November 20, 2025 6:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डिजिटल युग का प्यार , लव सेक्स और धोखा , युवती अब लगा रही न्याय की गुहार …

ByReporter Pranay Raj

Oct 23, 2024

राज – 9334160742 

सोशल मीडिया पर हुई पहचान के बाद युवती को प्रेम हो गया। जिसके बाद वह घर से भागकर युवक से शादी रचा ली। कुछ दिन रखने के बाद युवती को बीच बाजार में छोड़ युवक फरार हो गया। जिसके बाद युवती घटना की शिकायत लेकर हरनौत थाना पहुंची।

हरनौत की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर जान पहचान शेखपुरा जिला निवासी एक युवक से हुई। पांच महीने तक चली ऑनलाइन बातचीत प्यार में बदल गई और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। लेकिन शादी के दो दिन बाद ही युवक ने युवती को बरबीघा बाजार में छोड़ा और बहाना बनाकर फरार हो गया। पीड़ित युवती हरनौत थाने पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

युवती ने बताया कि दिल्ली के किसी मंदिर में शादी की। शादी के बाद दोनों ट्रेन से बिहारशरीफ लौटे थे। मंगलवार को युवक उसे बहाने से बरबीघा ले गया और वहीं छोड़कर भाग गया। युवती ने बताया, ‘इंस्टाग्राम पर पिछले पांच महीनों से जुड़े थे, इसी दौरान में प्यार हो गया था।’
हरनौत थाना प्रभारी अबू तालिब अंसारी को बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई र्है। जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई होगी। आरोपी धीरज कुमार बताया जा रहा है। जो दिल्ली में रहता है। युवक के परिजन भी दिल्ली में रहते हैं।