• November 20, 2025 4:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपहृत युवक की नृशंस हत्या ,जमीन खोद निकाला गया शव, होगा बड़ा खुलासा …

ByReporter Pranay Raj

Oct 19, 2024

राज – 9334160742 

हरनौत से अगवा हुए युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। ग्रामीणों से इलाके में दुर्गंध की सूचना पाकर पुलिस चंडी सिंदूआरा गांव के खंधा में जमीन खोदकर शव बरामद की। मृतक का हाथ-पैर बंधा था। शव मिलने के बाद ग्रामीणों हरनौत में एनएच 20 पर जाम लगा दिया। लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मृतक हरनौत के रामसंग डिहरा गांव निवासी बालेश्वर पासवान के 29 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार थे।
शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजन ने बताया कि 12 अक्टूबर को अपने गांव से दुर्गा पूजा मेला देखने के लिए हरनौत बाजार गया था। घर वापस नहीं लौटने पर मां शांति देवी ने हत्या की मंशा से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। युवक के चचेरे भाई नीरज कुमार उर्फ पुष्कर, उसके परिवार की आशा देवी, सुषमा देवी, विनोद पासवान, मकीला देवी, रौशन कुमार और कारू पासवान के खिलाफ एफआईआर करायी गयी है।

परिजनों की माने तो युवक अपनी चचेरी भाभी से फोन पर बात करता था। चचेरे भाई को इसका पता चला तो दो महीना पहले उसे देख लेने की धमकी दी थी। 12 अक्टूबर को महिला ने नाच देखने के बहाने से उसे बुलाया और परिवार की मदद से उसकी हत्या कर दी। शव जिस गांव के पास मिला है वहां चचेरे भाई की ससुराल है।

सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा हरनौत थाना में 17 अक्टूबर को अपहरण का आवेदन दिया गया था। जिसमें 7 नामजद अभियुक्त बनाया गया था। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी में जुट गई है।