• November 20, 2025 5:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा सड़क पर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Oct 2, 2024

राज – 9334160742 

भागन बिगहा ओपी पुलिस पर पुरुष पदाधिकारी पर महिलाओं की पिटाई का आरोप लगाकर मोहल्ले वासियों ने मंगलवार की रात बबूरबन्ना के समीप सड़क जामकर घंटों हंगामा किया। जाम की सूचना पाकर तीन थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई का आश्वासन दे हंगामा शांत कराया गया। तब घंटों पर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।

मोहल्ले वासियों ने बताया कि बबुरबन्ना गांव निवासी कांति देवी को मोहल्ले के ही निरंजन पासवान ने 30 सितंबर को बाइक से धक्का मार दिया था। इससे वह तरह से जख्मी हो गई थीं। हादसे के बाद जब लोगों की भीड़ जमा हुई तो चालक ने इलाज का खर्च देने का वायदा किया। 1 अक्टूबर को जब जख्मी का पुत्र शंकर कुमार इलाज खर्च मांगने निरंजन के पास गया तो उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर शंकर की पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पुलिस निरंजन के सहयोगी धीरज को गिरफ्तार कर उसे अपने साथ लेकर थाना आ गई।

मोहल्ले के लोगों के बीच विवाद सुलझाने के लिए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भागनबीघा थाना पहुंचे। उनके साथ दर्जनो ंमहिला-पुरुष थे। जहां एक पुलिस पदाधिकारी ने परिवार के सदस्यों को थान बुलाकर उनकी पिटाई की। महिलाओं को भी पुरुष पदाधिकारी ने पीटा। जिससे आक्रोशित हो मोहल्ले वासियों ने सड़क जामकर हंगामा किया।

सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि बाइक से दुर्घटना होने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया गया है। जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई होगी।