• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तीन की मौत: मां-बेटी की एक साथ गई जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 24, 2024

राज – 9334160742 

जिला के दो अलग अलग इलाके में जितिया पर्व के मौके पर स्नान के दौरान डूबने से मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना सरमेरा और दीपनगर थाना इलाके हुई।

सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावाडीह गांव में जिउतिया व्रत का अनुष्ठन के लिए गांव के धनायन नदी में स्नान करने गई मां और बेटी की एक साथ डूबकर मौत हो गई। मृतका पवन सिंह के 35 वर्षीया पत्नी बब्ली देवी एवं 17 साल की पुत्री कौमती कुमारी है। बब्ली देवी ग्राम पंचायत मीरनगर के वार्ड सं०-01 की वार्ड सदस्य थीं।

इस घटना के बाद धनावाडीह गांव में मातम छा गया है। सूचना के बाद बीडीओ रौशन भूषण, सीओ समीना खातून, प्रमुख संकेत कुमार एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच गए।

इसी तरह दूसरी घटना दीपनगर के कोसुक गांव में घटी। जहां अपने परिवार के साथ स्नान करने गए एक किशोर की मौत पंचाने नदी में डूबकर हो गई। मृतक दिनेश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। युवक मां के साथ नदी में नहा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।