• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, नहीं हुआ बाल बांका…

ByReporter Pranay Raj

Sep 23, 2024

राज – 9334160742 

हिलसा रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। उनका बाल भी बांका नहीं हुआ। इस दृश्य को देख लोग हैरान रह गए। कहने लगे कि जिंदगी और मौत ईश्वर के हाथ में है। हालांकि, बुजुर्ग ने अपनी बुद्धिमता ने जान बचाई।

लोगों ने बताया कि रविवार की शाम पटरी पर मालगाड़ी खड़ी थी। बुजुर्ग मालगाड़ी के डिब्बों के बीच से पटरी पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन खुल गयी। आनन-फानन में बुजुर्ग पटरी के बीच लेट गए। इधर, घटना देख रहे लोगों की सांऐं अटक गयी। जब पूरी ट्रेन गुजर गयी और बुजुर्ग उठ खड़े हुए तो उनके साथ अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली।

लोगों का कहना है कि स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं है। बरसों से लोग मांग कर रहे हैं। मजबूरी में लोग पटरियों पर उतरकर ही पार करते हैं। स्टेशन प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार पासवान घटना की जानकारी से इंकार किया।