• November 19, 2025 10:33 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रैफिक डीएसपी ने संभाला पदभार, निवर्तमान की विदाई…

ByReporter Pranay Raj

Sep 22, 2024

राज – 9334160742 

ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने पदभार ग्रहण कर लिया। नए पदाधिकारी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
वहीं निवर्तमान डीएसपी सुनील कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर पदाधिकारी और कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने कहा कि श्री सिंह अपने कार्यकाल सराहनीय रहा। अब यह राजगीर डीएसपी के पद को सुशोभित करेंगे। इस मौके पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल, जिला रौल आउट प्रबंधक तनवीर आलम, अपर यातायात थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, जमादार मनोज कुमार, छोटेलाल यादव समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।