• November 20, 2025 6:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भक्तिमय माहौल में प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव सम्पन्न ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 20, 2024

राज – 9334160742 

यूं तो पूरे देश में पूर्णिमा के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। मगर नालंदा जिले के अलग-अलग इलाके में दो दिनों तक प्रतिमा विसर्जन मेला का आयोजन होता है। शहर के पुराने हिस्से पुलपर पूर्णिमा के दिन हवन के बाद तो सोहसराय इलाके में पूर्णिमा के अगले दिन हवन के बाद प्रतिमा विसर्जन के मौके पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के लोग खेल-तमाशे और मेला का आनंद उठाते हैं ।

इस इलाके में छोटे बड़े करीब 200 – 250 भगवान गणेश की प्रतिमा बिठाई जाती है। 10 दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बड़े उत्साह से भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को बड़े-बड़े वाहनों पर बिठाकर बाजे-गाजे के साथ रात भर भ्रमण कराते हैं। इसके बाद किसी तालाब या पवित्र नदी में विसर्जन किया जाता है।

मेला में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। इसे लेकर नालंदा के एसपी भारत सोनी व अन्य पदाधिकारी रात भर सड़कों को पर गश्त करते दिखे ।