• November 20, 2025 6:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराब तस्कर महिला गिरफ्तार, ट्रेन से लाती थी शराब…

ByReporter Pranay Raj

Sep 20, 2024

रोहित – 9334160742 

रहुई थाना पुलिस ने रहुई हॉल्ट के समीप कार्रवाई कर ट्रेन से शराब लेकर आई महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला उतरनावां निवासी सूरज महतो की पत्नी रिकम देवी हैं। महिला के पास से 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से महिला शराब लेकर आई थी। संदेह के आधार पर सामानों की तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। दूसरे राज्य से शराब लाकर महिला इलाके में बिक्री करती थी।