• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भागवत कथा स्मरण मात्र से कट जाते हैं पाप…

ByReporter Pranay Raj

Sep 18, 2024

राज – 9334160742 

शास्त्रों के अनुसार हमारे पूर्वज पितृपक्ष में पितृ लोक से धरती पर अपने परिवार के कल्याण के लिए पधारते हैं। इस अवसर पर इंसान अपने पितरों की संतुष्टि के लिए पितृपक्ष में पिंडदान, तर्पण, गरुड़ पुराण वाचन और पितरों के सार्वभौम शांति हेतु करते हैं। और इन सबों के बीच पितृपक्ष के मौके पर भागवत का श्रवण मात्र से ही सारे पाप कट जाते हैं। पितरों की शांति के लिए बुधवार से धनेश्वर घाट यज्ञशाला समिति के द्वारा पितृ मोक्ष भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया।

मुख्य कथा वाचक संपूर्ण देश में प्रचलित श्री धाम वृंदावन के श्री माधव जी महाराज है जो संगीतमय श्री भागवत कथा का वाचन करेगें। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में श्री भागवत कथा श्रवण का एक विशेष महत्व है। हमारे पितृ अर्थात पूर्वज इस पितृपक्ष में पृथ्वी लोक पर पधारते हैं तथा अपने परिवार का कल्याण करते हैं। इस मौके पर अरविंद कुमार, अनंत कुमार, माधवेंद्र कुमार, मुन्ना जी मयंक प्रसाद, उदय कुमार, कृष्ण, शैलेंद्र समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।