• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग हादस में बच्ची समेत चार की मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 6, 2024

राज – 9334160742 

जिले में शुक्रवार को अलग-अलग इलाके में हुई दुर्घटना में बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
दुर्घटना नं.-01
हरनौत थाना अंतर्गत गोनावां गांव पास बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया। मृतक की पहचान हुसैनचक निवासी रहे स्व. दयानंद उर्फ भुटाली बिंद के 24 वर्षीय पुत्र शतरंजन उर्फ गोलू के रूप में की गई है। जख्मी युवक गोनावां गांव का मुकेश कुमार है। थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि बस बस की पहचान कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
दुर्घटना नं.-02
हरनौत थाना क्षेत्र के पतसिया गांव में शुकवार को पैर फिसलने से तालाब में गिरी बच्ची की डूबकर मौत हो गई। मृतका अरुण प्रसाद की 10 साल की पुत्री राखी कुमारी है। परिवार ने बताया कि बच्ची शौच के लिए घर से निकली थी। उसी दौरान हादसा हुआ।
दुर्घटना नं.-03
नूरसराय थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक 74 वर्षीय नंदे राउत हैं। परिवार ने बताया कि पैर फिसलने से हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
दुर्घटना नं.-04
अस्थावां थाना अंतर्गत नोआवां गांव के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए अधेड़ की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार को विम्स में हो गई। मृतक लखनू बिगहा निवासी 55 वर्षीय कपिल चौधरी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।