• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेटे-बेटी के सामने मां की हत्या, थाना का घेराव कर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Sep 1, 2024

राज – 9334160742 

गिरियक थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ला में शनिवार की रात जुआ खेलने के विरोध पर बदमाश ने बेरहमी से पिटाई कर पत्नी की हत्या कर दी। अगली सुबह घटना का खुलासा होने के पहले आरोपित पति, सास और ननद गांव से फरार हो गया। मृतका राजा साहू की 26 वर्षीय पत्नी सुनीता कुमारी है। मायके वालों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाई। मायके के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद ग्रामीण थाना का घेराव कर दिए। गांव की महिलाएं खुदकुशी का केस दर्ज करने का दबाव पुलिस पर बना रही थीं। पुलिस समझा बुझाकर हंगामा शांत करा दी। गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के हुरारी निवासी मृतका के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें पति-सास व ननद को आरोपित किया गया है। आरोपित मृतका के दो बच्चों को लेकर फरार है।

मृतका के मामा रंजीत कुमार गुप्ता नहीं बताया कि 16 साल पहले उनकी भांजी की शादी हुई थी। पति को जुआ खेलने की आदत थी। हारने पर बार-बार वह रुपए की मांग किया करता था। जब रुपए नहीं देती थी तो उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था। पिछले कुछ दिन पहले भी जुआ में रुपया हारने पर उसका गहना लेकर बेचने जा रहा था। इसपर दोनों के बीच कहा सुनी हुई तो बेरहमी से पिटाई कर दिया।
पिटाई से तंग आकर वह अपने जीजा के घर बिहारशरीफ आ गई थी। इस पर दोनों परिवार के बीच समझौता हुआ उसके बाद वह ससुराल लौटी। कुछ दिनों बाद फिर दीवान पलंग की मांग करते हुए मारपीट करने लगा शनिवार को जब पति जुआ खेलने के लिए रुपए की मांग करने लगा तो वह दोनों बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए रुपए देने से इनकार कर दी। इसी गुस्से में मारपीट करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मायके वाले को दिया मायके वाले जब वहां पहुंचे तो ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार थे। बच्चों के सामने उसकी मां की हत्या की गई। थानाध्यक्ष सकिंदर कुमार बिंद ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।