• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सांसद की मेहनत लाई रंग: पटरी पर दौड़ने लगी राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन…

ByReporter Pranay Raj

Aug 25, 2024

राज – 9334160742 

राजगीर रेलवे स्टेशन पर रविवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर राजगीर-हावड़ा ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन के परिचालन से पर्यटकों में जहां काफी खुशी देखी गई, वहीं राजगीर आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी। सांसद कौशलेंद्र कुमार के अथक प्रयास से ट्रेन का परिचालन संभव हुआ।

सांसद ने कहा कि यह ट्रेन चलने से नालंदा ही नहीं बल्कि नालंदा से हावड़ा तक और हावड़ा से नालंदा तक संबंधित क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जहां नालंदा में पर्यटकों के आवागमन में वृद्धि होगी। वहीं, कोलकाता जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी। रेल मंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया, पत्र लिखा, तब जाकर कहीं यह ट्रेन मिल सका। यह ट्रेन रोजाना 1:00 बजे राजगीर से कोलकाता के लिए खुलेगी। कोरोना काल के दौरान राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद हुआ था।