• November 20, 2025 5:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुर्गंध से अधेड़ समझे चूहा मरा है, मकान में जाने में मिली पुत्र की सड़ी लाश…

ByReporter Pranay Raj

Aug 22, 2024

राज – 9334160742 

हिलसा थाना अंतर्गत विद्यापुरी मोहल्ला स्थित एक खंडहरनुमा मकान से गुरुवार को किशोर की सड़ी लाश मिली। मृतका अरुण विश्वकर्मा का 18 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस नशे के ओवरडोज व विषैले पदार्थ से मौत होने का अंदेशा जता रही है। हालांकि, पिता हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

पिता ने बताया कि उनका पुत्र सुलेशन व ब्राउन शुगर का नशा करता था। इस कारण मंगलवार को वह फटकार लगाए थे। गुस्स में आकर वह बाइक से निकल गया। खोजबीन में उसका पता नहीं चला। समीप में उनके भाई की खंडहरनुमा मकान है। जिसमें वह स्कूटी लगाते हैं। बुधवार को वह स्कूटी निकालने गए तो मकान से दुर्गंध आई। उन्हें लगा चूहा मरा होगा। गुरुवार को दुर्गंध तेज हो गई। टॉच जलाकर वह अंदर कमरे में गए तो उन्हें बेटे की सड़ी लाश मिली।

थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहरीला पदार्थ या नशे के ओवरडोज से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पाेस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतक की जेब से उसका मोबाइल बरामद हुआ है।