• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भारत बंद : जगह-जगह आगजनी व सड़क जाम , जाने बंद का माहौल…

ByReporter Pranay Raj

Aug 21, 2024

सूरज – 9334160742 

सुप्रीम कोर्ट के क्रीमी लेयर के फैसले के खिलाफ विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। नालंदा जिला में दोपहर तक बंद रहा। विभिन्न संगठनों के बैनर तले आंदोलनकारियों ने शहर में पूरे दिन प्रदर्शन किया। जगह-जगह सड़कों पर आगजनी की गई। बरबीघा बस स्टैंड में दो पक्षों की भिड़ंत के बाद वहां रोड़ेबाजी हुई। हालांकि, पुलिस ने माइकिंग कर प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का अल्टीमेटम देकर हंगामा शांत करा दिया। रोड़ेबाजी में एक दुकानदार चोटिल हो गए। बस व ऑटो नहीं चलने से सड़कें सुनसान रहीं। ट्रेन का परिचालन सुचारू रहा। सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण प्रदर्शनकारी रेल सेवा को बाधित नहीं कर सकें।

शहर के अस्पताल चौक, खंदकपर, देवीसराय चौक समेत अन्य स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया। अस्पताल चौक पर कैदियों को कोर्ट ले जा रही वाहनों को रोक दिया गया। वाहन के आग टायर जलाकर लोग उपद्रव करने लगे। खतरे को भांप चालक वाहन बैक कर रुट बदल लिया। यहां कई पदाधिकारियों ने रुट बदला। ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई। ऑटो नहीं चलने के कारण यात्री सिर पर बैग व बक्सा लेकर अपने गंतव्य की ओर पैदल रवाना होते देखे गए। नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि खंदकपर हुए उपद्रव में फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

सिपाही परीक्षार्थी हुए परेशान

बुधवार को शहर के विभिन्न केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा थी। पुलिस व जिला प्रशासन मुस्तैद रहकर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराई। बस-ऑटो नहीं चलने के कारण परीक्षर्थियों को खासी परेशानी हुई।

पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

बंदी के दौरान पुलिस-प्रशासन मुस्तैद थी। वरीय अधिकारी व पदाधिकारी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ सड़क पर मौजूद थे।