• November 20, 2025 5:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पानी भरे गड्‌ढ़े में बोरे में बंद मिली युवक की सड़ी लाश, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 20, 2024

राज – 9334160742 

गोखुलपुर थाना अंतर्गत बसनीमा गांव के समीप डगरा खंधा से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को प्लास्टिक के बोरे में बंद युवक की सड़ी लाश बरामद की। ग्रामीण हत्या कर शव फेंके जाने का अंदेशा जता रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पशुपालक खंधा में भैंस चरा रहे थे। पशुओं को पानी पिलाने गड्‌ढ़ा में ले गए तो पशुपालकों की नजर बोरे पर गई। प्लास्टिक का बोरा फट चुका था। उससे मानव अंग बाहर निकला था। शव मिलने की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पाकर पुलिस शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

थानाध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि शव सड़ चुका है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस जांच में जुट गई है।