• November 20, 2025 6:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यौन शोषण के बाद प्रेमी शादी से मुकरा तो प्रेमिका कॉलर पकड़ लाई थाना, जाने क्या हुआ…

ByReporter Pranay Raj

Aug 12, 2024

राज – 9334160742 

परवलपुर थाना के पास मंदिर में सोमवार को घंटो चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद प्रेमी युगल की शादी हुई। इससे पहले प्रेमिका, प्रेमी को पकड़कर थाना ले गयी थी। बाद में दोनों के परिजन भी पहुंच गये। मुखिया की पहल और सभी की रजामंदी से दोनों की शादी करा दी गयी।
फतेहपुर गांव निवासी प्रीति कुमारी ने बताया कि कई साल से एक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक ने उसका अश्लील विडियो बना लिया था। युवती ने शादी का दबाव दिया तो युवक मुकर गया। इसके बाद घरवालों ने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी। युवक ने अश्लील विडियो उसके होने वाले ससुराल के लोगों को भेज दी। इससे शादी टूट गयी। पंचायती में फैसला हुआ कि लड़का-लड़की में से जो पहले फोन करेगा उसके परिजन को एक लाख रुपये देना होगा। बाद में युवक ने फोन कर युवती को फुसला लिया और उसे ननिहाल में एक सप्ताह तक रखा। इसके बाद फिर से शादी से मुकर गया। सोमवार को युवती ने प्रेमी को पकड़ लिया और लेकर थाना पहुंच गयी। केस के डर से युवक के परिजन शादी के लिए राजी हुआ |