• November 20, 2025 6:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भाई की मौत ने बहन के पुलिस बनने के सपने को किया चकनाचूर…

ByReporter Pranay Raj

Aug 7, 2024

राज – 9334160742 

नूरसराय थाना अंतर्गत चौहान मोड़ के समीप बुधवार की सुबह बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार युवती व उनका सहोदर भाई जख्मी हो गया। मृतक नूरसराय थाना इलाके के बाराखुर्द गांव निवासी देवानंद पासवान का पुत्र तूफान पासवान है । जख्मी माधुरी कुमारी और उसके सहोदर भाई छोटू केुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से युवती को विम्स रेफर कर दिया गया। मृतक युवती का ममेरा भाई था।

परिजन ने बताया कि तूफान पासवान थरथरी थाना क्षेत्र के कोसियावां गांव से अपनी अपनी फुफेरी बहन माधुरी कुमारी को सिपाही भर्ती की परीक्षा दिलाने के लिए शेखपुरा ले जा रहा था। उसके साथ युवती का सहोदर भाई भी था। चौहान मोड़ के पास ईंट लोड ट्रैक्टर पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे तूफान पासवान की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दोनों भाई-बहन जख्मी हो गए।

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया घटना के बाद चालक, ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस वाहन जब्त कर ली। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।