• November 20, 2025 6:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चालक रहें अलर्ट, लाल सिग्नल में उजली पट्टी पार किया तो देनी होगी 5 हजार फाइन …

ByReporter Pranay Raj

Aug 6, 2024

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ में अब ट्रैफिक सिग्नल पर लापरवाही करने पर चालकों को जेब ढीली करनी पड़ जाएगी। रेड लाइट क्रॉस करने पर पांच हजार का ऑटोमेटिक चालान जेनरेट हो जाएगा। इसकी व्यवस्था कर ली गई है।

अभी तक वाहन चालक इस सिस्टम को नजरअंदाज कर रहे थे। आस-पास ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आने पर लोग रेड सिग्नल भी पार कर जाते थे। लेकिन अब ट्रैफिक लाइट वाले किसी भी चौराहा पर रेड सिग्नल में जेब्रा लाइन को क्रॉस किया तो ऑटोमेटिक 5 हजार का चलाना मोबाइल पर या घर पहुंच जाएगा।
वर्तमान में शहर के सात चौराहा और तिराहा पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम लगाया गया है। सभी जगहों पर स्टॉप प्वाइंट और जेब्रा लाइन बनाया गया है।

यातायात डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रति दिन विभिन्न चौराहों से दर्जनों गाड़ी रेड सिग्नल को पार कर जाती है। अब ऑटोमेटिक चालान जेनरेट होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

रेड सिग्नल होने पर गाड़ी को स्टॉप प्वाइंट पर ही रोकनी होगी। यदि गाड़ी जेब्रा लाइन को क्रॉस करती है तो आरएलवीडी रेड लाइट डिटेक्शन कैमरा गाड़ी का नम्बर डिडेक्ट कर लेगा और ऑटोमेटिक चालान जेनरेट हो जाएगा।

धीरे-धीरे जिगजैग, विदाउट हेलमेट, रॉन्ग साइड, ट्रिपल लोड में भी ऑटोमेटिक चालान की व्यवस्था होगी। चालक जितनी बार रेड लाइट क्रॉस करेगा। उतनी बार चालान कटेगा।