• November 20, 2025 6:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जड़ से कबड़ ताड़ पेड़ गिरा बाइक पर, दो युवकों की मौत के बाद हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Aug 2, 2024

राज – 9334160742 

नगर थाना अंतर्गत कागजी मोहल्ला पैला पोखर में शुक्रवार को तेज हवा के कारण जड़ से कबड़कर ताड़ का पेड़ बाइक पर गिर गया। जिससे दो बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई। घटना का जिम्मेवार प्रशासन को बताते हुए गुस्सायी भीड़ ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित सड़क पर वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे। इसके बाद उग्र भीड़ विद्युत कार्यालय में घुस गई। जहां तोड़फोड़ करने लगी। कर्मी कार्यालय से भाग खड़े हुए। मृतकों में इमादपुर निवासी सरफराज के 21 वर्षीय विकलांग पुत्र शाहबाज और इसलामुक हक के 23 वर्षीय पुत्र सुजाउल इस्माइल शामिल हैं। दोनों बाजार से लौट रहे थे। उसी दौरान घटना हुई।
आक्रोशित लोग मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। बवाल की सूचना पाकर एसडीओ, अभिषेक प्लासिया, नगर आयुक्त शेखर आनंद, डीएसपी नूरुल हक, ट्रैफिक थानाध्यक्ष रमण कुमार, नगर, सोहसराय और लहेरी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी व अधिकारियों ने आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा व सहायता देने का आश्वासन दे शांत कराया गया। तब करीब डेढ़ घंटे बाद हंगामा रुका। घटना में बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
एसडीओ अभिषेक पलासनिया ने बताया कि ताड़ के पेड़ से दबकर दो युवकों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को प्रावधान के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। वन विभाग को सड़क किनारे ऐसे पेड़ों को काटने का निर्देश दिया गया है।