• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो दिनों में 5 स्कूली छात्रा गायब, अपहरण केस दर्ज, ब्लेड से हाथ काट लिखी थी

ByReporter Pranay Raj

Jul 29, 2024

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के दो गांव की पांच स्कूली छात्राएं दो दिनों के दौरान गायब हो गईं। परिजन अपरण की प्राथमिकी दर्ज कराए हैं। तीन सहेलियां शनिवार को स्कूल से निकलकर घर नहीं पहुंची। वहीं, रविवार को दो किशोरी घर से पूजा करने मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी।
छात्राएं लाल बाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं। पुलिस एक संदिग्ध पूछताछ कर रही है। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह ई रिक्शा से चार सहेलियों को गोलापर गांव के पास पहुंचाया था। जहां से सभी स्कॉर्पियों में सवार होकर चली गई। किशोर की मानें तो सभी की वाराणसी जाने की योजना थी। उनके साथ एक युवक था। पांचों छात्राएं आठवी कक्षा में पढ़ाई करती थी। उनकी उम्र 13 से 14 साल के करीब है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक की मानें तो शनिवार को तीन छात्राएं ब्लेड से हाथ काटकर नाम का स्पेलिंग लिखी थी। जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। परिजन स्कूल पहुंचकर छात्राओं को फटकार लगाए थे। स्कूल से निकलने के बाद तीनों लापता हो गईं। इसी तरह दो अन्य छात्राएं पूजा करने की बात कह घर से निकलीं। जो नहीं लौटी। परिजन मानव तस्करी की मंशा से बहला फुसलाकर अपहरण का अंदेशा जता रहे हैं।
दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि 5 छात्राओं के अपहरण का अलग-अलग दो केस दर्ज किया गया है। फुटेज जांच में तीन छात्राएं सड़क किनारे दिख रही हैं। एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। जांचोपरांत स्पष्ट होगा कि किस मंशा से अपहरण किया गया।