• November 20, 2025 6:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – निशाने पर ज्वेलरी दुकान: शटर काट जेवर रखा तिजोरी ले गया बदमाश…

ByReporter Pranay Raj

Jul 27, 2024

राज – 9334160742 

चंडी थाना क्षेत्र के सतनाग मोड़ के सामीप एक ज्वेलरी दुकान का गैस कटर से शटर काटकर बदमाशों ने जेवर रखे तिजोरी की चोरी कर ली। शनिवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। तिजोरी में 65 हजार नगदी व सोने-चांदी का जेवर था। जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख बताई जा रही है। इसके अलावा कुछ कीमती बर्तन पर बदमाश ले गया।

पीड़ित दुकानदार सविता देवी ने बताया कि सतनाग मोड़ के पास सविता ज्वेलर्स एवं बर्तन घर नामक उनकी दुकान है। शुक्रवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। अगली सुबह मोहल्ले वासियों ने कॉल कर ग्रिल व शटर काटे जाने की सूचना दी। तब वह दुकान पहुंची। बदमाशों ने दुकान से तिजोरी की चोरी कर ली। तिजोरी में नगदी, सोने-चांदी का जेवर था। कीमर्ती बर्तन भी बदमाश ले गया। जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख से अधिक है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।