• November 20, 2025 6:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो की मौत: एक युवक बेजुवान को बचाने में जान गंवाया…

ByReporter Pranay Raj

Jul 25, 2024

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास साइकिल से उतरने के युवक की गिरकर मौत हो गई। मृतक अज्ञात है। पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
दरोगा काशी नाथ प्रसाद ने बताया की घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ किया गया। लोगों ने बताया कि युवक साइकिल से उतरने के बाद गिर गया और उसकी मौत हो गई। अंदेशा है कि युवक की मौत किसी बीमारी से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। शव के पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी है।
उधर, अस्थावां के चकदीन गांव के पास बेजुवान जानवर को बचाने में बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के डाला से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मनोज राम का 23 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार है।
युवक के भाई निक्की कुमार ने बताया कि भाई, बाइक पर सवार हो बैंक रुपया निकालने जा रहा था। जहां से लौटने के दौरान एकाएक एक पशु सामने आया गया। पशु को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे भाई जख्मी हो गया। जख्मी की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवर के हवाले कर दिया गया।