• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क लुटेरा गिरफ्तार, जाने खुदागंज पुलिस की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Jul 24, 2024

सौरभ – 9334160742 

खुदागंज थाना पुलिस ने लूटी स्कूटी व नगदी के साथ एक सड़क लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया। हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्णा ने बताया कि गया जिला के सरबहदा निवासी नसीम आलम 4 जुलाई को भांजा व भतीजी के साथ स्कूटी से पनहर जा रहे थे। उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने महमूदा मोड़ के पास हथियार का भय दिखाकर उनसे 3500 नगदी व स्कूटी लूट लिया। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी।
टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी जांच से गया जिला के ललियारी गांव निवासी भागवत यादव के पुत्र भूषण कुमार उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया। एक नाबालिग भी निरुद्ध किया गया। बदमाश के पास से 2200 नगदी बरामद व लूटी स्कूटी बरामद हुआ।
छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर दीपक सम्राट, खुदागंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण, दारोगा रंजीत कुमार सिंह, आरक्षी पवन कुमार, असलम परवेज शामिल थे।