• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कमाने गया युवक ले आया पत्नी का सौतन, फिर पहली पत्नी के दबाव में कर डाला कांड…

ByReporter Pranay Raj

Jul 24, 2024

रोहित  – 7903735887 

नूरसराय थाना पुलिस धरमपुर गांव स्थित एक नाला से बोरे में बंद महिला की सड़ी लाश बरामद की। जांच से खुलासा हुआ कि परवलपुर के बदौनी गांव निवासी श्रवण राम सूरत कमाने गया था। जहां से प्रेम विवाह रचाकर 15 दिन पहले वह पत्नी का सौतन लेकर लौटा।
पहली पत्नी के विरोध के कारण वह दूसरी पत्नी धरमपुर गांव स्थित बहन के घर रखे था। 3-4 दिन पहले युवक ने पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की हत्या कर दी। शव मिलने के पहले गांव से परिवार फरार हो गया था। पुलिस मृतका के पहचान के प्रयास में जुटी है।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मृतका श्रवण राम की दूसरी पत्नी बताई जा रही है। श्रवण 15 दिन पहले सूरत से प्रेम विवाह कर महिला को धरमपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर रखे था। जहां पहली पत्नी व अन्य परिवार के साथ मिलकर युवक ने दूसरी पत्नी की हत्या कर दी। शव मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्यों का नमूना एकत्र की। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।