• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गाना प्रमोशन को पहुंचे सिने एसोसिएशन के प्रभारी ने सीएम का जताया आभार…

ByReporter Pranay Raj

Jul 22, 2024

रोहित – 9334160742 

पटना में आयोजित मीडिया ग्राफिक्स फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा गाने के प्रमोशन में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन बिहार झारखंड के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र पहुंचे। पहले उन्होंने नालंदा स्टार गणेश कुमार अक्षत को कोरियोग्राफी से गायकी तक के क्षेत्र में अपना नाम बनाने को लेकर शुभकामनाएं दी। “राजगीर ककोलत में तोहरा नहैबो” तथा साहिल राज के स्वर में गाये हुए गाने “सईयां सिनवा से साट ला” पर रिल्स बनाने पहुंचे रिल्स क्रिएटर को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अगर कोई भी गाना वायरल होता है ट्रेडिंग पर आता है। इसका सारा श्रेय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को ही जाता है। यह वही कलाकार है जो हर सिंगर को स्टार से सुपरस्टार बनाते हैं।
चर्चित अभिनेता तथा सोशल मीडिया स्टार समीर चौधरी की भी धर्म प्रकाश रूद्र ने जमकर तारीफ की और कहा यह वे व्यक्ति है जो हमेशा नाइंसाफी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते आए हैं।
श्री रुद्र ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया। कहा कि राज्य में फिल्म प्रोत्साहन नीति को लागू कर सीएम ने कलाकारों की मुराद पूरी कर दी है। फिल्म प्रोत्साहन नीति के कारण अब भोजपुरी के साथ ही बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक भी बिहार से जुड़ जाएंगे। सिंगल विंडो सिस्टम से उन्हें अनुमति और सुरक्षा मिलने लगेगी तो अन्य राज्यों की तरह वह बिहार में फिल्मों की शूटिंग करने आएंगे।
इस कार्यक्रम में समीर चौधरी, चंदा पांडेय, रोशन उर्फ रईस एसआरके, मीडिया ग्राफिक्स फिल्म प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर डायरेक्टर विनोद,गायक हरिओम यादव, गायिका मधु मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।