• November 20, 2025 6:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लूटी मोबाइल ने बताया बदमाशों का पता, 8 सड़क लुटेरा गिरफ्तार

ByReporter Pranay Raj

Jul 20, 2024

राज – 7903735887 

बिंद थाना पुलिस ने लूटी बाइक-मोबाइल के साथ आठ सड़क लुटेरों को तकनीक के सहारे गिरफ्तार कर लिया। घोसवरी थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी आशिक कुमार और नगिना कुमार की पिटाई करते हुए बदमाशों ने मोबाइल-बाइक और लगदी लूट लिया था। देर रात पीड़ित घटना की शिकायत लेकर थाना पहुंचा।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि लूटी मोबाइल के लोकेशन के आधार पर हरनौत से रामजनम कुमार, करण कुमार और सुभाष कुमार पकड़ा गया। बदमाशों की निशानदेही पर बख्तियारपुर के सरैया गांव से तीन बदमाशों को प्रकड़ा गया।
इसके बाद दो बदमाशों को बिंद के रामपुर से पकड़ा गया। बदमाशों के पास से तीन बाइक जिसमें एक लूट की, 8 मोबाइल और एक हजार नगदी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि तकनीक के इस्तेमाल से बदमाश पकड़ा गया।