• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की मौत से कोहराम, करता था यूपीएससी की तैयारी…

ByReporter Pranay Raj

Jul 20, 2024

सूरज – 7903735887 

नूरसराय थाना अंतर्गत पपरनौसा गांव में करंट की चपेट में आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक की मौत हो गई। मृतक सिंगल गोप के 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार है।
परिवार ने बताया कि युवक पर सिर पर धान की मोरी लेकर खेत जा रहा था। उसी दौरान रास्ते ने 11 हजार तार में लगा हुआ जमफर लटक रहा था। जिसमें मोरी का संपर्क हो गया। जिससे करंट से युवक की मौत हो गई। युवक पानी भरे खेत में गिरा था। खेत को बिजली तार टच कर रहा था। इस कारण ग्रामीण उसे बचा नहीं सके। मौत के बाद परिजनों की चीत्कार गांव में गुंजने लगी। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिजन के हवाले कर दिया गया।