• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विभिन्न मांगों की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 6, 2024

राज – 7903735887 

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नालंदा तत्वाधान में एप के माध्यम से तीन वक्त अटेंडेंस बनाने, बकाया वेतन की भुगतान समेत 17 सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए सीएस कार्यालय के पास धरना दिया। धरना के बाद अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सीएस को सौंपा।
जिलाध्यक्ष नदीम, जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि बिहार में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी लगातार ड्यूटी करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद राज्यसंवर्ग, जिला संवर्ग, संविदा कर्मियों, स्कीम वर्कर्स एवं आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।
इन मांगों की पूर्ति की मांग
वेतन भुगतान हेतु ससमय पर्याप्त आवंटन उपलब्ध कराया जाय, राज्यसंवर्ग के कर्मियों को प्रोन्नति का लाभ दिया जाय, जिला संवर्ग के प्रोन्नति प्राप्त कर्मियों को वास्तविक लाभ दिया जाय, माननीय उच्च न्यायालय पटना के फैसले के आलोक में एसीपी हेतु विभागीय परीक्षा की बाध्यता पर रोक संबंधी विभागीय आदेश अविलंब निर्गत किया जाय,एन एच एम के कर्मचारियो को स्मार्टफोन से उपस्थिति दर्ज करने का आदेश बापस लिया जाय, पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय, आठवां वेतन पुनरीक्षण समिति का गठन किया जाय, संविदा कर्मियों ,865 अर्बन एएनएम , स्कीम वर्कर्स (आशा ,ममता ,कुरियर) 102 एंबुलेंस चालक एवं टेक्नीशियन ,डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा नियमित करते हुये समायोजित किया जाय , न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान किया जाय,ठेकेदारो द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मियो को किये जा रहे भयादोहन पर रोक लगाई जाय सहित 17 सूत्री मांग पत्र शामिल है।
कौन-कौन थे माैजूद
प्रदर्शन में अरविन्द कुमार, वृजनंदन प्रसाद, रितेश कुमार, सनोज कुमार,अफसाना अंजुम , सुषमा कुमारी, मीना कुमारी, जयोत्सना कुमारी ,नीलम कुमारी, शैला कुमारी, गिरजा देवी, मो. आजम, अभिषेक राज, अनुपमा कुमारी, चंदा कुमारी व अन्य कर्मी मौजूद थे।