• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कट्‌टा-कारतूस संग दो गिरफ्तार, जाने किस मंशा से आया था बदमाश…

ByReporter Pranay Raj

Jun 19, 2024

राज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के मछली मंडी के समीप से पुलिस ने मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को एक कट्‌टा व 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई 112 आपात सेवा की पुलिस की।

गिरफ्तार बदमाशों में परबलपुर थाना क्षेत्र के पिलीछ गांव निवासी शैलेश रावत का पुत्र अंशु कुमार और पटना जिला के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के खुशरूपुर गांव निवासी अमरनाथ महतो का पुत्र साहुल कुमार है।

112 आपात सेवा के पीटीआई गययेंद्र कुमार सिंह ने संदेह के आधार पर दोनों की तलाशी ली। तलाशी में दोनों के पास से कट्‌टा-कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि दोनों बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। उसी दौरान पकड़ा गया। हथियार-कारतूस संग एक बाइक भी जब्त की गई। छापेमारी टीम में दारोगा सर्वेश कुमार , एएसआई ललन झा आदि शामिल थे।