• November 20, 2025 6:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ऑपरेशन बसेरा: 107 भूमिहीनों को मंत्री ने दिया जमीन का पर्चा…

ByReporter Pranay Raj

Jun 17, 2024

राजा – 7903735887 

ऑपरेशन बसेरा 2 के तहत सोमवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 107 भूमिहीनों के बासगीत पर्चा का वितरण किया। इस मौके पर मंत्री ने बताया कि बिहारशरीफ प्रखंड के चिन्हित 126 भूमिहीनों को जमीन देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था जिसमें से 107 लोगों का पर्चा आने के बाद आज उन्हें वितरण किया गया।

वास भूमिहीन श्रेणी के परिवारों को घर बनाने के लिए तीन से पांच डिसमिल जमीन देने दिए जाने का प्रावधान है। मुख्यत: सरकारी जमीन चिन्हित कर ही ऐसे परिवार को बसाया जाता है। जमीन मुहैया होने के बाद मकान बनाने के लिए भी ग्रामीण आवास योजना, पीएम और सीएम आवास योजना का लाभ इन लोगों को दिया जाएगा।

मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार और शौचालय बनाने के लिए 12 हजार दिए जाएंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, संजय कुशवाहा, धनंजय मुखिया, प्रमोद कुमार ,प्रदीप मुखिया, मुन्ना पासवान, राजकुमार मांझी, उपेंद्र दिलवाला, मुन्ना मांझी ,बिट्टू कुशवाहा, आकाश कुमार काजल, इंदु चौहान, संजीत पटेल, सोनू रविदास, राम जन्म रविदास , सत्येंद्र पासवान व अन्य मौजूद थे।