• November 20, 2025 6:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गंगा नदी में नाव पलटने से अस्थावां के 17 लोग डूबे, 13 को बचाया, 4 लापता…

ByReporter Pranay Raj

Jun 16, 2024

आशीष – 7903438557 

अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी एनएचएआई के रिटायर्ड क्षेत्री अधिकारी अवधेश कुमार सिन्हा समेत परिवार के 4 सदस्य के गंगा में डूबने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मचा है। परिजनों की चीख पुकार गूंज रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश कुमार सिंह अपनी माता के श्राद्धकर्म के बाद परिवार और रिशेतदार के साथ उमानाथ घाट में गंगा स्नान करने गए थे। गंगा स्नान के दौरान सभी लोग नाव से दूसरे किनारा आ रहे थे। इसी दौरान नाव बीच गंगा नदी में डूब गई।
नाव पर बच्चे बड़े समेत 17 लोग सवार थे। नाव पर सवार सभी लोग डूबने लगे। वहां पर मौजूद स्थानीय नाविक ने तो कुछ तैरकर किनारे तक पहुंचे। किसी तरह 13 लोगों को बचाया जा सका। डूबे लोगों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर का सहारा लिया जा रहा है।
जैसे ही घटना की जानकारी मालती गांव के ग्रामीणों को लगी तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। लापता लोगों में अवधेश प्रसाद नीतीश कुमार,नीतीश कुमार के पिता के अलावा एक महिला बताई जाती है।