• November 20, 2025 6:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौत, डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

ByReporter Pranay Raj

Jun 14, 2024

सूरज – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के मलबिगहा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के गौरा भट्टबिगहा गांव निवासी विजेंद्र प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गयी है।

परिजनों ने बताया कि रंजन काम के सिलसिले में हिलसा जा रहा था। तभी, मलबिगहा के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। डेढ़ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी दहाड़ मारकर अस्पताल में रोने लगी, जिससे माहौल गमगीन हो गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। पिता किसान हैं। प्रभारी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।