• November 20, 2025 6:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – होटल के कमरे में युवक की मौत: जाने लव मैरिज और मुफलिसी की कड़वी सच्चाई…

ByReporter Pranay Raj

Jun 13, 2024

राजा  – 7903735887 

जिस युवती के प्रेम में पागल युवक ने पिता की दौलत को ठुकराया, एक दिन वही पत्नी युवक को छोड़कर दूसरी जगह रहने लगी। पत्नी और पिता के व्यवहार से आहत युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया।

मृतक लहेरी थाना इलाके के मथुरिया मोहल्ला सती स्थान निवासी जितेंद्र राम का पुत्र रॉकी कुमार है।

मृतक के परिवार ने बताया कि करीब 3 साल पहले युवक ने प्रेम विवाह कर लिया था। विवाह से उसके पिता नाराज थे। इसलिए उन्होंने पुत्र को संपत्ति से बेदखल कर दिया। संपत्ति से बेदखल किए जाने के बाद पत्नी को लेकर पटना चला गया और वहीं रहकर मेहनत मजदूरी करने लगा। मुफलिसी से तंग आकर कुछ महीना पहले पत्नी ने उसे छोड़ दी। पिता और पत्नी की व्यवहार से आहत युवक बुधवार की शाम बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर स्थित एक होटल का कमरा बुक कर जहर खाकर सो गया। गुरुवार की सुबह अचानक जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो होटल संचालक ने डायल 112 को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराई। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। होटल के कमरे से मिले सल्फास के रैपर से पता चलता है कि युवक ने जहर खाया था।

वही युवक की पत्नी अनुराधा कुमारी का कहना है कि वह अक्सर शराब पीकर घर आता था। घर का सामान तोड़फोड़ करने के साथ-साथ उसके साथ-साथ मारपीट किया करता था। बार-बार उसकी इस आदत से तंग आकर वह उसे छोड़कर दूसरे जगह रहने चली गई थी।

लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि युवक को पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था। वहीं, पत्नी भी साथ नहीं रह रही थी। मामले की छानबीन की जा रही है।