• November 20, 2025 6:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मथुरापुर की टीम ने बिहारशरीफ को 5 विकेट से दी मात…

ByReporter Pranay Raj

Jun 12, 2024

सूरज – 7903735887

नूरसराय प्रखंड के नारी गांव में खेले जा रहे स्व. रमेश सिंह उर्फ टंटू सिंह की स्मृति में नारी प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल में मथुरापुर की टीम ने बिहारशरीफ की टीम को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को 75 तो उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

बिहारशरीफ के नालंदा स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान सौरव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आलोक ने सिर्फ 37 गेंदों में सात चौके पर सात छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 76 रन बनाए। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों का उतना साथ नहीं मिला।
रश्मिकांत और शशि के 13-13 रन की मदद से बिहारशरीफ ने 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 132 रन बनाए। मथुरापुर के विशाल सिंह ने तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरापुर की टीम ने कल्याण के 29, सौरव लाला के 27 और सुधांशु के 21 रनों की मदद से मैच जीत लिया।
बिहारशरीफ के जीतू को तीन विकेट मिले। कल्याण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। किशोर शिवम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। मैच से पूर्व सांसद कौशलेन्द्र कुमार, समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा, मुखिया पप्पू सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, नीरज कुमार सीटू, राकेश कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार उर्फ गोल्डी, अंकित कुमार, मनीष कुमार, अखिलेश कुमार, बंटी सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।