• November 20, 2025 6:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 8 दुकानों में भीषण अगलगी, लाखों की संपत्ति खाक…

ByReporter Pranay Raj

Jun 2, 2024

हरि ओम – 9334160742 

हरनौत थाना अंतर्गत बाजार के रांची रोड स्थित होटल, गुमटी, फर्निचर, कबाड़ी, जेनरल स्टोर, कोल्ड ड्रिंक समेत आठ दुकानों में रविवार को भीषण आग लग गई। घटना में करीब तीस लाख की संपत्ति खाक हो गई। घटना से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।

पीड़ितों मुकेश कुमार विश्वकर्मा, वीरू प्रसाद, अरविंद शर्मा, नरेश शर्मा, अनुज शर्मा, सुजीत कुमार , बीरन केवट, विपिन सिंह, संतोष कुमार व अन्य दुकानदार शामिल हैं। दुकानदारों ने ने बताया कि घटना में करीब 30 लाख की संपत्ति खाक हो गई। फुसनुमा होटल में खाना बनाने के दौरान आग लगी। देखते ही देखते आग सात अन्य दुकानों को चपेट में ले लिया। अग्निशमन दस्ते की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी व सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद दमकल कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पहले दमकलकर्मियों ने पाईप बिछा कर दुकान में पानी डालते हुए ऊपरी हिस्से में आग बुझाने का प्रयास किया। अधिक फायदा ना होने पर दमकल कर्मियों ने सीधे पानी कि बौछार कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि 12 हजार लीटर के 4 गाड़ियां, 45 सौ लीटर की पांच गाड़ियां एवं 400 लीटर के चार गाड़ियों से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया।