• November 20, 2025 6:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस छावनी बना शहर का एक मोहल्ला, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 2, 2024

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत कला मोहल्ला में रविवार को दो गुटों के बीच जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना के बाद डीएसपी, बीडीओ, थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच गए। जिससे मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
स्थानीय लोगों की मानें तो ड्रग्स पैडलरों के दो गुटों के बीच खाने पीने को लेकर विवाद में रोड़ेबाजी व मारपीट हुई। जख्मी लोगों में सुधीर प्रसाद का पुत्र बबन कुमार, पवन कुमार के भाई शुभम कुमार और दूसरे पक्ष का अहसान शामिल है।
बताया जा रहा है कि रात में दोनों पक्ष का बदमाश एक साथ चौमिन खाया। जिसके बाद एक युवक ने पानी के बोतल को जूठा कर दिया। इस कारण दोनाें में विवाद हो गया। उसी खुन्नस में दूसरे पक्ष का बदमाश सहयोगियों के साथ मिलकर मोहल्ला में मारपीट करने आया था। जिसके बाद भिड़ंत हो गई।
थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आपसी विवाद में दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई। चार लोगों को थाना लाकर उससे पूछताछ की जा रही है।