• November 20, 2025 6:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीडीसी आवास के पास बिजली पोल में लगी आग…

ByReporter Pranay Raj

May 22, 2024

आशीष – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के एतबारी बाजार स्थित डीडीसी आवास के मुख्य द्वार पर लगे बिजली के पोल में अचानक आग लग गई। हवा के तेज झोंकों के कारण आग तेज़ी से फैलने लगी। लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और अग्निशमन सेवा को सूचना दी। जिसके बाद इलाके की बिजली गुल कर दी गई।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन दस्ते के पहुंचने में देरी होने पर आग वायर के द्वारा घरों में फैल सकता था।