• November 20, 2025 6:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बाजार निकले युवक की घर लौटी लाश, जाने घटना..

ByReporter Pranay Raj

May 16, 2024

सूरज – 7903735887 

नालंदा थाना इलाके के नालंदा मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक नालंदा थाना इलाके के सरिलचक गांव निवासी श्रवण कुमार का 23 वर्षीय पुत्र रंजन वर्मा उर्फ सोनू तीन भाई-बहनों में मांझोला था।
परिवार ने बताया कि बुधवार की शाम युवक घर का सामान लाने बाजार जा रहा था। उसी दौरान मोड़ पर ट्रक ने धक्का मार दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पावापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवलो कर दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।