• November 20, 2025 6:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रंगेहाथ धराए दो चोरों की धुनाई, जाने मामला…

ByReporter Pranay Raj

May 13, 2024

सूरज – 7903735887 

बेन थाना क्षेत्र के बेन बाजार स्थित वसीम मियां के घर व दुकान में दो बदमाश चोरी कर रहा था। भनक लगने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। मारपीट के बाद दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
गृहस्वामी ने बताया कि आहट होने पर उनकी नजर बदमाशों पर गई। दोनों चोरी कर रहा था। जिसके बाद वह ग्रामीणों को इसकी सूचना दिए। तब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि चोरी के चोरी की नीयत से घर में घुसे गोविंद कुमार और एक नाबालिग को पकड़ा गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।