• November 20, 2025 6:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चुनाव: मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन, नामांकन कराने वालों की संख्या हुई 27

ByReporter Pranay Raj

May 13, 2024

राज – 7903735887 

लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को 14 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किए। इसके साथ ही नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों  की संख्या 27 हो गई। कुल 34 लोगों ने एनआर कटाया है। मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। उम्मीद है कि सात लोग आखिरी दिन नामांकन दाखिल करेगे।

सोमवार को नामांकन कराने वालों में राष्ट्रवादी जन कांग्रेस से राजकुमार पासवान, कपूर्री जनता पार्टी से संजय राजेश, अल हिंद पार्टी से सुरेंद्र प्रसाद, प्रगतिशील मगही समाज से नंदकिशोर प्रसाद, भारतीय मोमिन फ्रंट से कुमार हरिचरण सिंह यादव, शोषित समाज पार्टी से संयोगिता कुमारी, संख्या अनुपाती भागीदारी पार्टी से मुन्ना कुमार, जागरूकता जनता पार्टी से कन्हैया लाल यादव, भोजपुरिया जन मोर्चा से धनश्याम प्रसाद सिंह, नाकी भारतीय एकता पार्टी से रमेश कुमार, निर्दलीय शशि रंजन सुमन, पूजा देवी, संतोष कुमार व सुधीर दास शामिल हैं।