• November 20, 2025 6:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल में संदिग्ध हालत में अधेड़ की मौत…

ByReporter Pranay Raj

May 12, 2024

राज – 7903735887 

नगर थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के शिशु ओपीडी के समीप रविवार की दोपहर संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह सालों से अस्पताल में डेरा डाले था। लोगों से मांग कर वह अपना पेट भरता था। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव निवसी घुलेटन पासवान का पुत्र गरीबन पासवान उर्फ झगड़ूआ है। मौत की खबर पाकर परिजन पहुंच गए। जहां उनकी चीख पुकार गूंजने लगी।
दोपहर जब गार्ड राम गुलाम पासवान अधेड़ को उठाने गए तो वह नहीं उठा। जिसके बाद उसने डॉक्टर महेंद्र कुमार को बुलाकर लाया। चिकित्सक ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।