• November 20, 2025 6:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साढ़े 19 लाख की लूट में दो और कुख्यात धराया, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

May 11, 2024

राज – 7903735887 

मछली व्यवसायी से साढ़े 19 लाख की लूट में लहेरी थाना पुलिस ने पटना जिला के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का 23 हजार रुपया बरामद किया गया। पकड़ा गया बदमाश पटना जिला के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिपारा गांव निवासी स्व. सिद्धेश्वर प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार और गया जिला के पायी बिगहा निवासी योगेंद्र कुमार शामिल है। सोनू वर्तमान में बेउर के भूपतिपुर में रह रहा था।
इसके पूर्व कांड में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें भारावपर निवासी सन्नी कुमार उर्फ रुखिया, रंजीत राम और संतोष कुमार शामिल है। सन्नी को कोलकाता स्थित उसके ससुराल से पकड़ा गया था। इनके पास से 1.35 लाख नगदी व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई थी। सभी बदमाशों पर पूर्व से केस दर्ज है। 29 अप्रैल को जहानाबाद निवासी सुधीर कुमार की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक बदमाशों ने उनसे 19.50 लाख रुपया लूट लिया था। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, प्रशिक्षु दारोगा अजहरउद्दीन, डीआईयू के अधिकारी व अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।