• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नामांकन के बाद इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की हुंकार, कहा- बदलाव की बयार बनेगी आंधी…

ByReporter Pranay Raj

May 9, 2024

सौरभ – 7903735887 

इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवार भाकपा माले के डॉ. संदीप सौरभ ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष गुरुवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद प्रत्याशी ने बड़ी बात कही। बताया कि नालंदा ही नहीं, पूरे देश में बदलाव की बयार है। जो अब आंधी का रूप लेगा। नालंदा के साथ देश में बदलाव होना तय है। क्योंकि जनता को चाहिए मुद्दा। जनता को महंगाई से मुक्ति, युवाओं को रोजगार, किसान को फसल की उचित कीमत। इन सभी के लिए जनता बदलाव का मन बना चुकी है।