• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वाहन चेकिंग के दौरान 100-50 मांगते होमगार्ड का वीडियो वायरल….

ByReporter Pranay Raj

May 9, 2024

राज – 7903735887 

गिरियक थाना इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक होमगार्ड जवान का रुपए मांगने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में होमगार्ड का जवान लग्जरी वाहन का सभी पेपररहने के बाद भी 100-50 रुपए की मांग कर रहा है। गाड़ी में सवार युवक बार-बार कह रहे हैं कि कि जब सारा कागजात सही है तो फिर आपको 100 या 50 रुपए क्यों दूं। जो अधिकारी जांच कर रहे हैं उनसे जाकर कह दीजिए की गाड़ी के नंबर देखकर ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। अगर किसी तरह की त्रुटि होगा तो फाइन भर देगे। पर नाजायज रुपया नहीं देंगे।

कागजात हाथ में लेने के बाद जवान कहता है कि डीजल कार्ड नहीं है। तब वाहन सवार ने कहा कि डीजल कार्ड नहीं, बल्कि डीएल कार्ड होता है। वह भी दिखा चुके हैं। अंतत: वाहन मालिक 50 रुपए देकर जवान से पिंड छुड़ाए।

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।